उत्तराखंड: CDO की बड़ी कार्रवाई, रोका 9 ADO का वेतन, बैठक में जारी कर दिए आदेश

हल्द्वानी: एक तरफ देहरादून के DM सविन बंसल लगातार एक्शन के कारण चर्चाओं में हैं। देहरादून के डीएम का चार्ज संभालने के बाद से ही कड़क एक्शन में हैं। जिन फैसलों के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ता है, उन पर मौके पर फैसला ले रहे हैं। अब उनके बाद अब नैनीताल CDO का एक्शन देखने को मिला है। CDO ने एक साथ 9 ADO का वेतन रोक दिया।

वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन के 2655 बैंक खाते आधार सीडिंग नहीं होने पर जिले के नौ सहायक समाज कल्याण अधिकारियों (ADO) का वेतन रोक दिया गया है। यही नहीं CDO ने निर्देश दिए हैं कि 20 अक्टूबर तक आधार सीडिंग व ऋण वसूली में अच्छी प्रगति नहीं हुई तो एडीओ के स्थानांतरण का प्रस्ताव जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रस्तुत करेंगे।

CDO अशोक पांडे ने विकास भवन में समाज कल्याण विभाग की 59.6 वर्ष पेंशन के पात्र व्यक्तियों का सर्वे कार्य, वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन के बैंक खातों की आधार सीडिंग व अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार में दिए गए ऋण की वसूली की समीक्षा की। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि जिले में 59.6 वर्ष पूर्ण कर चुके लोगों का सर्वे कार्य गतिमान है।

अब तक कुल 172 व्यक्तियों के सर्वे प्रपत्र प्राप्त हो चुके हैं। जिले में वृद्धावस्था पेंशन के 2227, विधवा पेंशन के 396 व दिव्यांग पेंशन के 32 पेंशनरों के आधार सीड नहीं हुए हैं। जिससे पेंशनर परेशान होंगे। अगर इन पेंशनर्स के बैंक खाते अक्टूबर में आधार सीडिंग नहीं होंगे तो इनकी पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो सकेगा। The

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *