उत्तरकाशी: धराली में आपदा प्रभावितों से मिले मुख्यमंत्री धामी, राहत कार्य तेज करने के निर्दे

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना। उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव सहायता का भरोसा देते हुए राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद राहत एवं बचाव दलों के कर्मियों से मुलाकात कर उनके कार्य की सराहना की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों तक समयबद्ध तरीके से सहायता सामग्री पहुंचाई जाए।

Screenshot 2025 08 06 15 50 41 67 7352322957d4404136654ef4adb64504

राहत कार्यों को गति देने के लिए दो हेलीकॉप्टरों के माध्यम से खाद्य व राहत सामग्री धराली भेजी गई है। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से भारी मशीनरी भी पहुंचाई जा रही है, जिससे मार्गों की मरम्मत, मलबा हटाने और अन्य आवश्यक कार्य तेजी से पूरे किए जा सकें।

IMG 20250806 WA0038

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करना है। उन्होंने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी परिवार राहत से वंचित न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *