उत्तराखंड : जनवरी में शादी, अगस्त में हत्या, बहन को फोन कर कहा था…मेरी जान को खतरा

हरिद्वार: मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा में एक नवविवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने दो दिन से बंद एक मकान से महिला का शव बरामद किया है, जिसके गले पर चोट के निशान मिले हैं। मृतका का पति वारदात के बाद से ही फरार है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

बहन के शक के बाद हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर निवासी समीर उर्फ राजा ने इसी साल जनवरी 2025 में यूपी के रामपुर निवासी जेबा खानम उर्फ मोना से लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा स्थित नबी कॉलोनी में रह रहे थे। मृतका की बहन तरन्नुम ने बताया कि दो दिन पहले जेबा ने फोन पर उसे बताया था कि समीर उसके साथ मारपीट कर रहा है और उसकी हत्या कर सकता है।

तब से तरन्नुम लगातार अपनी बहन और जीजा से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा था। सोमवार शाम को जब वह मंगलौर पहुंची तो उसने मकान का दरवाजा बंद पाया और आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शक होने पर उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

ताला तोड़कर घर में घुसी पुलिस
सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, सीओ विवेक कुमार और कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मकान का ताला बंद होने के कारण पुलिसकर्मी पास के ही एक निर्माणाधीन मकान से समीर के घर में दाखिल हुए। अंदर जाकर देखा तो घर में जेबा का शव पड़ा था। पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया।

गले पर मिले निशान, हत्या की आशंका
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि महिला के गले पर निशान मिले हैं और चेहरा भी बुरी हालत में था। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतका का पति समीर फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *