उत्तराखंड: प्रदेशभर में विभिन्न केंद्रों में कराई जा रही पुलिस भर्ती परीक्षा, रखी जा रही पैनी नजर

उत्तरकाशी | उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, सुरक्षित एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उत्कृष्ट सतर्कता और जिम्मेदारी का परिचय दिया जा रहा है।

परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जवानों ने पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाई। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री जनक सिंह पंवार स्वयं विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा एवं ड्यूटी व्यवस्था का निरीक्षण करते नज़र आए। उन्होंने केंद्रों पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क एवं संवेदनशील रहने के निर्देश दिए।

सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (HHMD) से सघन तलाशी एवं फ्रिस्किंग के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए एलआईयू (LIU) द्वारा भी लगातार निगरानी रखी जा रही है।

परीक्षा में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थियों को उत्तरकाशी पुलिस ने शुभकामनाएं देते हुए संयम और धैर्य के साथ परीक्षा देने की अपील की है। पुलिस प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रत्येक परीक्षार्थी के उज्जवल भविष्य के लिए निष्पक्ष माहौल सुनिश्चित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *