उत्तराखंड : बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार, 12 से अधिक बच्चे घायल

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड पर स्थित जयपुर बीसा गांव में एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार, पदमपुर देवलिया गांव के एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर रामपुर रोड क्षेत्र से आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पदमपुर देवलिया चौराहे के पास दो स्कूल बसें एक-दूसरे को ओवरटेक कर रही थीं, तभी एक बस ज्यादा किनारे चली गई और सड़क से नीचे खाई में पलट गई।

स्थानीय लोगों ने की मदद

बस पलटने के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े। उन्होंने बस का शीशा तोड़कर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में चालक और परिचालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायल बच्चों, चालक और परिचालक को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्राम प्रधान ने लगाए आरोप

ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने हादसे के लिए स्कूल बस चालकों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि बस चालक अक्सर नशे की हालत में बसें चलाते हैं और पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन जिला और स्कूल प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर खाई में पानी होता तो यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था। हादसे के बाद जिला प्रशासन के मौके पर न पहुंचने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। बस में लगभग 40 बच्चे सवार थे, जिसमें से एक दर्जन से अधिक घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *