-प्रभारी रावल पद के लिए श्री बदरीनाथ धाम में धार्मिक अनुष्ठान हुए शुरू
गोपेश्वर (चमोली)। विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ के नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी बदरीनाथ धाम के प्रभारी मुख्य पुजारी रावल होंगे। आदि गुरू शंकराचार्य के कालखंड से अभी तक बीस रावल धाम में पूजा अर्चना का सेवा दायित्व निभा चुके है अब इक्कीसवें रावल 30 वर्षीय नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी रावल प्रभारी रावल पद का दायित्व संभालेंगे।
नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी को रावल पद पर विराजमान किये जाने के लिए शनिवार से बदरीनाथ धाम में प्रातः नौ बजे से धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गये है। गौरतलब है कि बदरीनाथ धाम के निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने कुछ समय पहले स्वास्थ्य कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था वह विगत दस वर्षों तक रावल रहे। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने उनके स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति आवेदन को स्वीकार कर लिया है। अब नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी प्रभारी रावल पद पर विराजमान होंगे।
शनिवार को धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट की ओर से डिमरी भितरी बडुवागणों निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के सहयोग से बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य भास्कर डिमरी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, विशेष कार्याधिकारी रमेश सिंह रावत, बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान सहित डिमरी, कमदी, मेहता थोक पदाधिकारियों, पांडुकेश्वर, बामणी, माणा के हकहकूकधारियों की उपस्थिति में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाये।