तीसरी बार देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्ट्र के सीएम पद के लिए शपथ ले ली है। उनके साथ अजित पवार(Ajit Pawar) और एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) ने भी डिप्टी सीएम की शपथ ली है। बता दें कि आज मुंबई के आजाद मौदान में ये शपथ गृहण समारोह हुआ था। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, तमाम कलाकार, केंद्रीय कैबिनेट और तमाम बिजनेसमैन आदि शखसीयत शामिल थे।
CM पद के लिए देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Cm Oath Ceremony)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के करीब 11 दिनों बाद महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो गया है। जहां देवेंद्र को सीएम के चेहरे के लिए चुना गया है। तो वहीं उनके सहयेागियों में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार को डिप्टी सीएम के पद के लिए चुना गया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने आज इन तीनों नेताओं को शपथ दिलवाई।
फडणवीस ने तीसरी बार ली शपथ
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट के सीएम बन रहे है। वो नागपुर दक्षिण सीट से चुने गए है। इससे पहले वो साल 2014 में और उसके बाद साल 2019 में कुछ दिनों के लिए सीएम बने थे। जिसके बाद महायुति गठबंधन के चलते एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया गया। तो वहीं फडणवीस डिप्टी सीएम के पद पर थे।
शिंंदे-अजित पवार ने बने डिप्टी सीएम
शिंदे ने भी डिप्टी सीएम के लिए शपथ ली। बता दें कि शिंदे लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं। इस बार वो कोपरी पचपखड़ी से विधायक हैं। उनके साथ एनसीपी नेता अजित पवार ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। बता दें कि वो छठी बार इस पद को संभाल रहे हैं।
कब होगा मंत्रिमंडल पर विस्तार?
आज देवेंद्र फडणवीस के साथ बड़े नेताओं द्वारा शपथ ली गई है। कहा जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर मंत्रिमंडल पर विस्तार हो सकता है। एक हफ्ते के अंदर ही महायुति के सहयोगी दलों के मंत्री भी शपथ लेते नजर आएंगे।