उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अलकनंदा में समाया टेंपो ट्रैवलर, 9 लोगों का रेस्क्यू, कई के मौत की आशंका

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। घोलतीर के पास एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए सीधे अलकनंदा नदी में समा गया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना के दौरान तीन लोग वाहन से छिटककर बाहर गिर गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। बाकी यात्री वाहन समेत नदी में बह गए।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी कि अब तक नौ यात्रियों का रेस्क्यू किया जा चुका है। इनमें से कुछ की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घटनास्थल पर एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। अलकनंदा नदी के तेज बहाव और दुर्घटनास्थल की दुर्गमता के चलते राहत और बचाव कार्यों में काफी दिक्कतें आ रही हैं। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है।

इस मर्मांतक हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर ब्रेक फेल या चालक की असावधानी को संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही होगी।

हादसे की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों और लापता यात्रियों के परिजनों में कोहराम मच गया है। प्रशासन ने त्वरित सहायता और मुआवजे का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *