उत्तराखंड: दून अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चढ़ा युवक, देने लगा कूदने की धमकी, ये था मामला
देहरादून: दून अस्पताल में एक युवक तीसरी मंजिल पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। इससे वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया। काफी देर तक समझाने का प्रयाया किया। लेकिन, वो नहीं माना। इसके बाद पुलिस ने उसे किसी तरह नीचे उतारा।
युवक को भवन पर चढ़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक का मोबाइल अस्पताल में किसी ने चोरी कर लिया। उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने चोर को नहीं पकड़ा। युवक का कहना है कि जब तक उसका मोबाइल नहीं मिलेगा तब तक वह भवन से नीचे नहीं उतरेगा।
युवक के भवन पर चढ़ने की सूचना पर अस्पताल प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे चले ड्रामे के बाद युवक को पुलिस ने पकड़कर नीचे उतारा। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह ने युवक से बात की। उसने अपना नाम हर्ष निवासी लखीमपुर खीरी बताया।
जानकारी के अनुसार वो देहरादून घूमने के लिए आया था। अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे एक युवक ने एंबुलेंस बुलवाकर अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद युवक ने उसके दोनों मोबाइल को उससे ले लिया और वहां से रफू चक्कर हो गया। उसका आरोप है कि पुलिस ने उसकी मदद नहीं की।
उत्तराखंड: दून अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चढ़ा युवक, देने लगा कूदने की धमकी, ये था मामला