रुद्रप्रयाग के बाद अब बागेश्वर में कलियुगी बेटे ने पिता- पुत्र के रिश्ते को शर्मसार कर दिया. बेटे ने पैसे नहीं देने पर सेना से रिटायर्ड हुए पिता के साथ बुरी तरह मारपीट की. वीडियो में व्यक्ति अपने पिता के साथ गाली गलौज करता हुए भी दिख रहा है.
पैसे नहीं देने पर बेटे ने पिता को बुरी तरह पीटा
मामला बागेश्वर जिले के सातचौरा, घिंघरतोला का है. कथित तौर पर व्यक्ति अपने पिता से पैसे की मांग कर रहा है. पैसे नहीं देने पर कलियुगी बेटे ने अपने पिता को बुरी तरह से लात घूसों से पीट दिया. मारपीट के दौरान वहां मौजूद तीसरा व्यक्ति वीडियो बना रहा है. जिसके बाद उसने ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
सोशल मीडया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है की किस तरह से व्यक्ति अपने पिता को पीट रहा है. बुजुर्ग वीडियो में गिड़गिड़ाता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन बेटा जुल्म करता रहा. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. लोग कलयुगी बेटे के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.