उत्तराखंड: दारू की दुकान पर DM, खरीदी शराब की बोतल, मिली 20 रुपये महंगी…फिर

उत्तराखंड: दारू की दुकान पर DM, खरीदी शराब की बोतल, मिली 20 रुपये महंगी…फिर

देहरादून: देहरादून के DM सविन बंसल ने जब से चार्ज संभाला है, तब से ही लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। चाहे उनके कार्यालय की बात हो या फिर नगर निगम दफ्तर की हालत में सुधार करना। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था हो या समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की क्लास लेना। DM सविन बंसल लगातार खुद ग्राउंड पर उतरकर उनको मिल रही शिकायतों की जांच कर एक्शन ले रहे हैं।

कल रात को DM सविन बंसल ने ओल्ड मसूरी रोड और राजपुर रोड मार्केट की शराब की दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बगैर तामझाम के खुद ही एक प्राइवेट वाहन लिया और खुद ही ड्राइव कर शराब की दुकान पर पहुंच गए। शराब ठेके पर मौजूद सेल्समैन को इस बात का जरा भी पता नहीं चला कि वह DM को ओवर रेट शराब बेच रहा है। जानकारी मिलते ही वहां हड़कंप मच गया। DM ने दुकान का 50 हजार रुपये का चालान कर दिया। 

DM सविन बंसल को सेल्समैन ने निर्धारित दामों से अधिक दरों पर शराब की बोतल बेच दी। सेल्समैन ने 660 रुपये की बोतल के लिए 680 रुपये वसूले। मौके पर ओवर रेट सहित कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद दुकानदार के खिलाफ एक्शन लिया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रेट लिस्ट सही स्थान पर चस्पा नहीं थी,जिससे ग्राहकों को रेट स्पष्ट नहीं दिख रहे थे। साथ ही ठेका खुलने व बंद होने का समय भी नहीं लिखा था। यहां तक कि दुकान के कर्मचारियों के पास आईडी कार्ड भी नहीं था।

DM ने वहां आसपास लोगों से भी जानकारी ली। हर व्यक्ति ने बताया कि ठेके पर आते हैं तो उनसे 20 से 25 रुपये अधिक लिए जाते हैं।  उन्होंने अधिकारियों को लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश देते हुए छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

 

उत्तराखंड: दारू की दुकान पर DM, खरीदी शराब की बोतल, मिली 20 रुपये महंगी…फिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *