सीएम धामी ने विभिन्न विकास योजनाओं को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में विभिन्न विकास योजनाओं को मंजूरी दी है. बता दें उत्तरकाशी के भटवाड़ी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 शैय्यायुक्त उप जिला चिकित्सालय के रूप में उच्चीकृत करने के लिए शिथिलता प्रदान की है.

CM धामी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में देहरादून के विकासनगर में राजकीय डिग्री कॉलेज, डाकपत्थर में प्रशासनिक भवन, वाणिज्य संकाय भवन और कला संकाय भवन के निर्माण के लिए 450 लाख की स्वीकृति दी है. इसके अलावा नैनीताल जिले के भीमताल में रामगढ़ के मौना-ल्वेशाल कालापातल मोटर मार्ग के 10 किमी हिस्से के पुनर्निर्माण और डामरीकरण के लिए 323.69 लाख की राशि मंजूर की है.

केदारनाथ में रामबाड़ा से गरूड़ चट्टी तक पैदल मार्ग के लिए 572.04 लाख की स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने देहरादून के पित्थूवाला शाखा में डून एन्कलेव एक्सटेंशन क्षेत्र में नलकूप निर्माण, राइजिंग मेन, और वितरण प्रणाली के लिए 412.60 लाख की स्वीकृति दी है. रायपुर की एकता विहार पेयजल योजना के लिए 200 लाख की स्वीकृति भी दी गई है.

सीएम ने देहरादून की उत्तर शाखा के अंतर्गत कौलागढ़ जोन में विभिन्न क्षेत्रों में जीर्ण-शीर्ण पाइप लाइन के स्थान पर नई पाइप लाइन बिछाने की योजना के लिए 431.99 की स्वीकृति दी है. इसके अलावा कुम्हार मंडी, चकराता रोड और सैय्यद मौहल्ला क्षेत्र में सीवरेज नेटवर्क के सुधार के लिए 258.60 की स्वीकृति दी है. इसके अलावा प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के तहत आठ योजनाओं के लिए 20 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *