गोथम अवॉर्ड्स 2024 (Gotham Awards) में भारतीय फिल्ममेकर पायल कपड़िया (Payal Kapadia) की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट'(All We Imagine as Light) को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर के पुरस्कार से नवाजा गया है। बता दें कि गोथम अवॉर्ड स्वतंत्र सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता रहा है। ऐसे में इस साल भी बीते दिन यानी दो दिसंबर की रात ये अवॉर्ड शो न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित किया गया। इसमें पायल कापड़िया की फिल्म ने अवॉर्ड जीता है।
गोथम अवॉर्ड्स में All We Imagine as Light’ का जलवा
इस अवार्ड को लेते हुए निर्देशक पायल कपड़िया ने कहा, “ये हमारी पहली फिक्शन नैरेटिव फीचर फिल्म है, इसलिए इस पुरस्कार को पाने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है।” बता दें कि ऐसा माना जाता है कि गोथम अवॉर्ड्स में जीतने वाली फिल्मों को ऑस्कर में भी अवॉर्ड मिलता है। लेकिन ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ आने वाले ऑस्कर की रेस में नहीं है। भारत ने इस फिल्म को अकादमी पुरस्कारों में ‘सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के लिए नहीं भेजा।
कान फिल्म फेस्टिवल में भी छायी थी फिल्म
इस साल अकादमी पुरस्कार में भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री के रूप में किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को चुना गया था। तो वहीं ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को कान फिल्म फेस्टिवल में भी सफलता मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस जीत की वजह से ऑस्कर में पायल कपाड़िया को बेस्ट डायरेक्टर की रेस में मदद मिल सकती है।
बता दें कि ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ भारत में पहचान और संबंधों के विषयों पर आधारित एक फिल्म है। व्यापक रूप से इस फिल्म को काफी ज्यादा तारीफ मिली। लेकिन उसके बाद भी फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर सबमिशन में नजरअंदाज करना थोड़ा अटपटा है।
इन फिल्मों से था मुकाबला
इस साल गोथम अवॉर्ड्स में काफी अच्छी-अच्छी फिल्में कॉमप्टिशन का हिस्सा थी। ऑल वी इमेजिन एज लाइट’, ‘हिज थ्री डॉटर्स’, ‘द ब्रूटलिस्ट’, और ‘सिंग सिंग’ को जहां दो नामांकन मिले थे। तो वहीं अनोरा को चार, निकेल बॉयस और आई सॉ द टीवी ग्लो को तीन नामंकन मिले थे।