Entertainment : Pushpa 2 के प्रीमियर में अल्लू अर्जुन की झलक के लिए आउट ऑफ कंट्रोल हुई स्थिति, भगदड़ में दो की मौत – Khabar Uttarakhand

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2 The Rule) का दर्शको के बीच काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। बता दें कि बीते दिन आधी रात को फिल्म पुष्पा 2 का हैदराबाद के आरटीसी चौराहे स्थित संध्या थिएटर में प्रीमियर रखा गया था। इसमें फिल्म के मुख्य कलाकार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी इस प्रीमियर में शामिल हुए थे। ऐसे में अपने चहेते कलाकार को देखने के लिए भारी संख्या में लोग वहां पहुंचे। जिसके चलते भगदड़ में दो की मौत (Pushpa 2 Tragedy) होने की भी खबर सामने आ रही है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। हालात काबू करने लिए पुलिस द्वारा लाढीचार्ज किया गया।

Pushpa 2 के प्रीमियर में मची भगदड़ से दो की मौत

Pushpa 2 The Rule के प्रीमियर में भगदड़ में मरने वालों में एक महिला भी थी। 39 साल की रेवती दिलसुकनगर की रहने वाली थी। जो अपने पति भास्कर औऱ दो बेटों के साथ स्क्रीनिंग में शामिल होने आई थी। थिएटर से बाहर निकलने पर भगदड़ मच गई। खबरों की माने तो अल्लू अर्जुन की झलक के लिए फैंस थिएटर की तरफ बढ़े।

जिससे बाहर जाने वालों को धक्का लगा। इसी में रेवती और उनका बेटा श्री तेज बेहोश हो गया। बेटे की हालत गंभीर है तो वहीं रेवती ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा घायल हुए एक और व्यक्ति की अस्पताल में मौत होने की खबर सामने आ रही है। ऐसे में भगदड़ के चलते दो लोगों की जान चली गई है। तो वहीं एक घायल है।

घटना स्थल पर मची अफरा-तफरी

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अल्लू अर्जुन के इवेंट पर आने के बाद स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हो गई। घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने लाठीचार्ज का भी सहारा लिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई। साथ ही थिएटर के गेट भी बंद कर दिए। भीड़ को काबू करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *