मंगसीर बग्वाल जैसे आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक परंपराएं और मजबूत होती हैं : दीपक बिजल्वाण

चिन्यालीसौड़: उत्तरकाशी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज, चिन्यालीसौड़ में मंगसीर बग्वाल के भव्य और दिव्य आयोजन किया गया। लोगों ने पारंपरिक ढंग से बग्वाल मनाई। साथ ही इस दौरान स्थानीय पकवान भी बनाए गए थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में शामिल होकर अपार आनंद और गर्व का अनुभव हुआ। क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहर को सजीव करने वाले इस उत्सव ने न केवल हमारी परंपराओं को उजागर किया, बल्कि क्षेत्रीय एकता का भी अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

 

कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां और लोकगायक श्री अरविंद चौहान जी सहित अन्य प्रतिभाशाली कलाकारों के सुमधुर गीतों ने समां बांध दिया। साथ ही, कार्यक्रम में गढ़ भोज का भी भव्य प्रबंध किया गया, जिसमें क्षेत्रीय पकवानों का स्वाद चखने का अवसर मिला, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा हैं।

इस ऐतिहासिक आयोजन के सफल संचालन के लिए उन युवा साथियों का हृदय से धन्यवाद, जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से इसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। साथ ही उन मार्गदर्शकों और समस्त जनता का भी आभार, जिनके सहयोग से यह आयोजन इतना भव्य और सफल बन सका। मंगसीर बग्वाल जैसे आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक परंपराएं और मजबूत होती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *