राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में इतिहास विभागीय परिषद का गठन

डाकपत्थ: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में इतिहास विभागीय परिषद 2024-25 का गठन कर लिया गया है। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. विजय बहुगुणा ने परिषद की मूल संकल्पना को रेखांकित करते हुए कहा कि इतिहास विभागीय परिषद के अंतर्गत आने वाले समय में विषय विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं के बीच में संवाद करेंगे।

परिषद में अध्यक्ष पद पर एमए तृतीय सेमेस्टर की दिव्या पंवार, उपाध्यक्ष पद पर एमएम प्रथम सेमेस्टर छात्र राज आर्यन, सचिव पद पर बीए की छात्रा प्रियंका, कोषाध्यक्ष बीए की शिखा चौहान, सहसचिव पद पर बीए प्रथम की एनम और सदस्य बीए प्रथम सेमेस्टर की पल्लवी और एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अमीषा को नामित किया गया।

इसके तहत ऑर्गेनिक फॉर्मिंग, परंपरागत जल संरचनाएं, लोक संस्कृति, ऐतिहासिक स्मारक, लैंगिक समानता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान, पलायन, आजीविका, सतत विकास संबंधी कार्यशालाओं का आयोजन होना प्रस्तावित है। इतिहास विभाग के प्राध्यापक अनिल शाह ने कहा कि विभागीय परिषद के पदाधिकारी कार्यशाला में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें।

अविनाश भट्ट ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि आने वाले समय में सेमिनार, कार्यशाला, सिम्पोजियम आदि में उपस्थिति सुनिश्चित करें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.एस. नेगी ने परिषद के गठन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि परिषद वाइब्रेंट होना चाहिए। छात्र-छात्राओं के समर्थन से ही विभिन्न कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न होते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *