Highlight : UPS खराब होने से पोस्ट ऑफिस में लटके ताले, दो दिन से बंद है काम, जनता परेशान – Khabar Uttarakhand

लोहाघाट के मुख्य डाकघर का यूपीएस खराब होने से पिछले दो दिनों से पोस्ट ऑफिस में ताले लटके पड़े हुए हैं। सभी जरूरी सेवाएं भी ठप पड़ी हुई हैं। जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दराज के गांवों से लोग अपने काम करवाने के लिए आ रहे हैं लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है।

UPS खराब होने से पोस्ट ऑफिस में लटके ताले

चंपावत जिले के लोहाघाट में पोस्ट ऑफिस में यूपीएस खराब होने के कारण सभी महत्वपूर्ण सेवाएं ठप पड़ी हुई है। दूर-दूर क्षेत्र से डाकघर में कार्य कराने आ रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मंगलवार को क्षेत्र के स्थानीय लोगों जब्बार अहमद, किशन सिंह, लीलावती देवी, राजेश चौबे, महिपाल सिंह आदि ने बताया लोहाघाट मुख्य डाकघर में तकनीकी खामी के चलते सभी सेवाएं बाधित हो चुकी हैं। जिस से लोगों को परेशानी हो रही है।

काम ना होने से लोग परेशान

स्थानीयों का कहना है कि लोग काफी दूर-दूर से पैसा खर्च कर यहां अपना कार्य कराने आ रहे हैं लेकिन कोई भी काम नहीं हो पा रहा है। लोगों ने कहा कि शादियों का सीजन चल रहा है लेकिन वो डाकघर से पैसे तक नहीं निकल पा रहे हैं। लोग जरूरी डाक तक नहीं भेज पा रहे हैं। स्थानीयों ने डाक विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द यूपीएस ठीक कर लोगों को राहत देने की मांग की है।

कब तक शुरू होंगी सेवाएं नहीं बता रहे अधिकारी

डाकघर लोहाघाट के पोस्ट मास्टर मनोज तड़ागी और डाक निरीक्षक हेमचंद्र आर्य ने बताया सोमवार की सुबह अचानक डाकघर का यूपीएस खराब हो गया। जिस कारण सभी सिस्टम फेल हो गए हैं। जिसके चलते सभी सेवाएं बाधित हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर यूपीएस को ठीक कराने का प्रयास किया गया पर यूपीएस ठीक नहीं हो पाया।

उन्होंने बताया उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। जल्द ही हल्द्वानी से तकनीकी कर्मचारी आकर यूपीएस को ठीक करेंगे इसके बाद सेवाएं सुचारू हो पाएंगी। फिलहाल अधिकारी सेवाएं कब तक शुरू होगी इस बारे में कुछ ठीक से नहीं बता पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *