उत्तराखंड: गांव पर टूड़ा पहाड़, लोगों ने भाग कर बचाई जान, 17 परिवारों ने छोड़े घर
रुद्रप्रयाग: प्रदेशभर में भारी बारिश के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। भूस्खलन की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। सोमवार देर रात को रुद्रप्रयाग जिले के मचकंडी ग्रामसभा के गोबला तोक में पहाड़ी से भूस्खलन होने लगा। अचानक बड़े-बड़े बोल्डर गांव पर गिरने लगे। लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। यहां रह रहे 17 परिवारों ने अपने घर छोड़ दिए हैं।
सभी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर सिफ्ट कर दिया गया है। आज आपदा प्रबंधन विभाग की टीम भी गांव पहुंची। प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में राहत सामग्री पहुंचाई। मचकंडी गांव के ऊपर कल देर रात को अचानक ही लैंडस्लाइड शुरू हो गया, जो अब भी जारी है। यहां से 6 परिवार भणज के ग्वाड़ तोक में शिफ्ट हुए।
जबकि बाकी परिवार भणज गांव के खाली गौशालाओं, मचकंडी के स्कूल और पंचायत भवन में रहे। कल गांव प्रशासन की टीम गांव पहुंची और लोगों को राहत सामग्री बांटी। जिला प्रशासन जिला रेड क्रॉस की ओर से उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला के नतृत्व में आपदा प्रबंधन की टीम गांव पहुंची।
पूर्व विधायक मनोज रावत ने सभी पीड़ित परिवारों को पर्याप्त मात्रा में राशन, तेल, मसाले और ईंधन देने, अकेली जगह पर अलग-अलग गौशालाओं या खाली घरों में जो पीड़ित रह रहे हैं, उन्हें सोलर लाइट और सोलर लालटेन देने, पीड़ितों को टैंट, तिरपाल और कंबलें देने, गौशालाओं में रह रहे परिवारों को गौशालाओं के पास जल संस्थान को एक अस्थायी पानी का कनेक्शन की मांग की है।
उत्तराखंड: गांव पर टूड़ा पहाड़, लोगों ने भाग कर बचाई जान, 17 परिवारों ने छोड़े घर