उत्तराखंड : IAS के आरोपों पर बोले बॉबी-सार्वजनिक करें CCTV फुटेज, कुछ दिन का इंतजार, एक-एक की खोलूंगा पोल…

देहरादून: युवा नेता बॉबी पंवार पर IAS मीनीक्षी सुंदरम ने गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। बॉबी पंवार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। इसको लेकर डीजीपी ने भी बयान दिया है कि सख्त कार्रवाई की जाएगी।

न्यूज पोर्टल और अखबारों में खबरें इस तरह से छापी गई हैं, जैसे बॉबी पंवार कोई बहुत बड़ा गुंडा है। इन सब आरोपों पर बॉबी पंवार ने अपना बयान जारी किया है और पूरे मामले में कई सवाल खड़े किए हैं।

बॉबी पंवार ने कहा कि जो भी घटना न्यूज पोर्टल और अखबारों में छपी हैं, उनका सच सामने आना चाहिए। सचिव के केबिन में सीसीटीवी लगे हैं, उनको सामने क्यों नहीं लाया गया। सारे सबूत सामने आने चाहिए। बॉबी ने कहा कि हम गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं हैं।

बॉबी ने कहा कि IAS मीनाक्षी सुंदरम शासन में सरकार के पसंदीदा अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कानूनी कार्रवाई बनती है तो आप करिए पर मैं यह कहना चाहता हूं कि जिस प्रकार से मीनाक्षी सुंदरम ने अपना पक्ष रखा है और न्यूज़ पोर्टल में देख रहा हूं। आज सुबह के अखबारों में देख रहा हूं कि बॉबी आए और कोई टेंडर को लेकर दबाव बन रहे थे।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर मैं साफतौर पर यह कहना चाहता हूं कि यह पूरी तरह से झूठे आरोप हैं। गिरफ्तारी का डर दिखाया जा रहा है। हम इससे डरने वाले नहीं हैं, इस लड़ाई को और मजबूती से लड़ेंगे। अब सच्चाई क्या है आपने तो टेंडर का आरोप लगा दिया। मेरे आपसे सवाल है कि क्या बॉबी पंवार ठेकेदारी करता है?

बॉबी का कहना है कि हम UPCL के MD अनिल कुमार यादव के खिलाफ पूर्व में की गई अपनी शिकायत की अपडेट लेने गए थे। उस अधिकारी को 2 साल का सेवा विस्तार दिया गया। ऐसे अधिकारी का जो भ्रष्टाचार में लिप्ट है, जिन पर लगभग 200 करोड़ भ्रष्टाचार करने का आरोप है या उनकी संपत्ति 200 करोड है। जिन पर पिटकुल में रहते हुए भी गंभीर आरोप लगे थे। तत्कालीन पिटकुल बोर्ड की अध्यक्ष और वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे, उस आदेश का क्या हुआ ? उस अधिकारी को सेवा विस्तार दे दिया गया ?

आरोप लगाया कि IAS अधिकारी और अनिल कुमार यादव के बीच गठजोड़ है। हमने भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ सारे एविडेंस दिए। जांच कराने की मांग की। सेवा विस्तार का पत्र मांगा तो उस वक्त आपकी जो शब्दावली थी, वह आपको याद होगी। इतना ही नहीं और भी बहुत कुछ बातें हैं, जिनको सामने आना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि जो भी आपने आरोप लगाए हैं, उनकी सत्यता क्या है?

आपके केबिन में, ऑफिस में CCTV फुटेज है, उन CCTV फुटेज को साझा करें? सत्यता की पुष्टि होगी। IAS के समर्थन में आए संगठनों पर भी बॉबी पंवार ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब हमने 200 करोड़ के आरोपी के खिलाफ आवाज उठाई। जब हमने कभी भी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाई, भ्रष्ट नेता के खिलाफ आवाज उठाई, तब ऐसे संगठन कहां थे ? तब किसी ने हमें समर्थन क्यों नहीं दिया ?

बॉबी ने कहा कि जो भी कानूनी कार्रवाई बनेगी, हम उसके लिए तैयार हैं। आप इस प्रकार से गिरफ्तारी का जो ढोंग या गिरफ्तारी का जो डर दिखा रहें हैं। हम उससे डरने वाले नहीं हैं। गिरफ्तारी करनी है तो जांच अधिकारी व्हाट्सएप पर मैसेज डालकर कह दे कि आपकी गिरफ्तारी होनी है, हम खुद गिरफ्तार होने आएंगे।

लेकिन, इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कल भी हम लड़ाई लड़ रहे थे। आज भी लड़ रहे हैं और भविष्य में भी लड़ते रहेंगे। बॉबी ने कहा कि कुछ दिनों में इनके जो काले कारनामे हैं, उन काले कारनामों को उत्तराखंड की जनता के बीच रखकर यह बताएंगे कि यह कितने मसीहा हैं और कौन किससे जुड़ा हुआ है। यह बताएंगे कि इनका कहां क्या खेल चल रहा है? भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रहेगी और लड़ते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *