देहरादून।आज भारतीय जनता युवा मोर्चा देहरादून महानगर के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष कुलदीप पंत जी के पदभार ग्रहण समारोह के निमित्त एक भव्य बाइक रैली एवं स्वागत अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धर्मपुर विधानसभा के विधायक श्री विनोद चमोली जी, भाजपा महानगर के अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विपुल मंदोली जी, महानगर के युवा मोर्चा प्रभारी श्री संकेत नौटियाल जी ने रैली का शुभारंभ किया।
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित युवा लार्ड वेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट से घंटाघर होते हुए परेड ग्राउंड स्थित भाजपा महानगर कार्यालय में पहुंचे। जहां नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा श्री कुलदीप पंत जी का पदभार ग्रहण समारोह एवं स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल जी, रायपुर विधानसभा से विधायक श्री उमेश शर्मा “काऊ” जी, कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर जी, प्रदेश मंत्री एवं युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी श्री आदित्य चौहान जी, महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विपुल मंदोली जी, महानगर युवा मोर्चा के प्रभारी श्री संकेत नौटियाल जी, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा श्री देवेंद्र बिष्ट जी एवं सैकड़ों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष कुलदीप पंत जी को बधाई दी और उनके नेतृत्व में युवा मोर्चा की गतिविधियों को और भी अधिक प्रभावी बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर कुलदीप पंत जी ने कहा कि वह युवा मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और वह युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे।
