नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज, नगर पालिका और नगर निगम आरक्षण नियमावली जारी

शासन के पत्र संख्या-1/260831 / 2024, दिनांक 12.12.2024 (प्रति संलग्न) के द्वारा उत्तराखण्ड नगरपालिका/नगर पंचायत (स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली, 2024 एवं पत्र संख्या- 1/260832/2024, दिनांक 12.12.2024 (प्रति संलग्न) के द्वारा उत्तराखण्ड नगर निगम (स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली, 2024 का प्रख्यापन कर दिया गया है।

 उक्त के दृष्टिगत मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि स्थानीय नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 के संबंध में नगर पंचायतों / नगर पालिकाओं / नगर निगमों में स्थानों एवं पदों के आरक्षण निर्धारण किये जाने हेतु औचित्यपूर्ण प्रस्ताव यथाशीघ्र शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि प्रकरण के संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही की सकें।

260831 260832

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *