जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत लिब्बरहेड़ी में जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया

हरिद्वार ।“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत विकास खंड नारसन की न्याय पंचायत लिब्बरहेड़ी स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जॉइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देशराज कर्णवाल, उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति (राज्यमंत्री स्तर) ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश की सभी न्याय पंचायतों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक पहुँचाना तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।

शिविर में विभिन्न विभागों की जन-कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सैकड़ों क्षेत्रवासियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 22 समस्याएं दर्ज कराई गईं, जिनमें भूमि विवाद, अतिक्रमण, जलभराव, आंगनबाड़ी भवन, चकरोड़ एवं साफ-सफाई से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।

इनमें से लगभग 10 समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही जॉइंट मजिस्ट्रेट एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा किया गया, जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

शिविर में रूडकी भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविन्द्र चौधरी, तहसील दार विकास अवस्थी,गन्ना विकास समिति के चेयरमैन सुशील राठी, भाजपा नेता अनीस गौड़, जिला पंचायत सदस्य आजाद, ग्राम प्रधान शबनम, सी डी पी ओ सोनू कुमार, बीडीओ सुभाष सैनी, श्रम विभाग सहायक निदेशक अमित किशोर थपलियाल, ए बी डी ओ चंद्र शेखर भट्ट, लेबर इंस्पेकटर अनिल पुरोहित, खाद्य एम एस रावत, पशुपालन से अमित पंवार आदि बड़ी संख्या में अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *