उत्तरकाशी: बड़कोट में युवक की पिटाई मामले में सामने आया SP का बयान, ये थी पकड़ने की वजह, इनको सौंपी जांच

बड़कोट : बड़कोट युवक पिटाई मामले पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस मामले में एसपी सरीरा डोभाल ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस युवक को पुलिस ने पकड़ा वो शराब के नशे हंगामा कर रहा था।

उन्होंने कहा कि उसे जब पुलिस पकड़कर लाई तो उसने पुलिस वाहन से कूदकर भागने का प्रयास किया गया। मेडिकल में नशे में होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद पुलिस ने पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

इस प्रकरण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल और नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल ‘कुतरू’ ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए बड़कोट में विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि पुलिस ने मामले को दबाने और वास्तविक तथ्य छिपाने की कोशिश की है।

वहीं, भाजपा नेता अतोल रावत ने पलटवार करते हुए कहा कि “कुछ लोग मामले को तूल देकर राजनीति चमकाने में लगे हैं। पुलिस ने नियमों के अनुसार कार्रवाई की है और जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।”

उधर, मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपों की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *