हरिद्वार।आज नगर निगम हरिद्वार द्वारा जिला प्रशासन के साथ श्रीमती कुसुम चौहान, नगर मजिस्ट्रेट के निर्देशन में कोतवाली हरिद्वार, अपर रोड, हर की पौडी से सी०सी०आर० तक संयुक्त रूप से अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके दौरान अवैध अतिक्रमण को हटाया गया तथा मौके पर ही अतिक्रमणकारियों को पुनः अतिक्रमण न किये जाने हेतु कठोर चेतावनी दी गयी। उक्त के दौरान निगम द्वारा चालानी कार्यवाही भी की गयी जिसके अंतर्गत 17 चालान करते हुये रू0 7500 की धनराशि वसूली गयी। उक्त अभियान के दौरान श्रीमती कुसुम चौहान, नगर मजिस्ट्रेट, श्री ऋषभ उनियाल, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार, श्री श्याम सुन्दर, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार, सी०ओ० सिटी हरिद्वार, श्री धीरेन्द्र दत्त सेमवाल, सफाई निरीक्षक, नगर निगम हरिद्वार आदि उपस्थित रहे।

हरिद्वार में अतिक्रमणकारियों को पुनः अतिक्रमण न किये जाने हेतु कठोर चेतावनी
