पुलिस अधीक्षक जीआरपी द्वारा किया गया थाना जीआरपी का आकस्मिक निरीक्षण

*पुलिस अधीक्षक जीआरपी द्वारा किया गया थाना जीआरपी का आकस्मिक निरीक्षण*

आज दिनांक 23-12-2025 को सुश्री अरुणा भारती, पुलिस अधीक्षक रेलवेज, उत्तराखण्ड महोदया द्वारा थाना जी0आर0पी0 लक्सर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई का ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त

✅थाना कार्यालय के अभिलेखों, सीसीटीएनएस कार्यो पोर्टल व जीपी लिस्ट का गहनता से निरीक्षण कर अद्यावधिक रखने हेतु कार्यालय में नियुक्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।

✅महोदया द्वारा कर्म0गणो का सम्मेलन लेकर समस्याओं को सुना गया तथा पुलिस कर्मियों को अच्छा टर्नआउट रखने व जनता से मित्रतापूर्ण व्यवहार रखने ई बीट की जानकारी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

✅पुलिस कर्मियों को रेलवे स्टेशन पर सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु तथा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर यात्रियों के साथ होने वाली घटनाओ जहरखुरानी, चोरी, चैन स्नैचिंग आदि की रोकथाम के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया गया।

✅थाना परिसर व थाने के शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई करने हेतु दिशा -निर्देश दिये गये व कर्मचारियों को समय-समय पर शस्त्र अभ्यास कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक जीआरपी लाईन को निर्देशित किया गया।

✅थाने पर शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले आगन्तुकों के साथ मधुर व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

✅किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों व लम्बित विवेचनाओं आदि की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

✅कर्मचारियों से शस्त्रों की हैण्डलिंग व आपदा उपकरणों की जानकारी ली गयी तथा आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने व थाने पर प्राप्त क्राईम किट व ड्रग्स डिटेकश्न किट के सम्बन्ध मे कार्मिको को जानकारी दी गई।

✅हेल्पलाईन नम्बर 112, 1090, व 1930, उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति मॉड्यूल का रेलवे स्टेशनों व ट्रेनो मे व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।

✅मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे प्रचलित अभियान में रुचि लेकर कार्य करने हेतु सभी अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।

✅थाने में लम्बित मालो का अधिक से अधिक निस्तारण की कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

*निरीक्षण के दौरान*–

✅उ0नि0 रचना देवरानी, थानाध्यक्ष थाना जीआरपी लक्सर

✅उ0नि0 संजय शर्मा वाचक ( श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवेज )

✅अ0उ0नि0 अतुल चौहान

व थाने के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *