कूड़ा डंपिंग हटाने की मांग को लेकर व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार। टिबड़ी फाटक, पुराना रानीपुर मोड़ पर कूड़ा डंपिंग को लेकर विरोध जताया है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को ज्ञापन देकर कूड़ा डंपिंग को हटाने की मांग की है। वहीं जिलाधिकारी की ओर से सभी मांगों पर सकारात्मक रूख अपनाते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
व्यापार मंडल, भगत सिंह चौक के अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि टिबड़ी फाटक पर कूड़ा डंप किए जाने से आसपास स्थित शिवलोक कॉलोनी, वॉटर वर्क्स कॉलोनी तथा भगत सिंह चौक से टिबड़ी फाटक के बीच दुकानों एवं आवासीय क्षेत्रों में दुर्गन्ध एवं प्रदूषण फैल रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस मामले में उन्होंने सोमवार को उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से भेंटकर ज्ञापन सौंपा है। माननीय जिलाधिकारी की ओर से सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन मिला है। जिलाधिकारी महोदय ने एम.एन.ए. से वार्ता कर समस्या के शीघ्र समाधान कराने का निर्देश दिया। वहीं अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई हटाने और सौंदर्यीकरण कराये जाने की बात भी कही है। अरूण तिवारी ने कहा कि भविष्य में अन्य कॉलोनियों का कूड़ा भी इसी स्थान पर डंप किए जाने की संभावना है, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा निकट भविष्य में प्रस्तावित कुंभ मेले को देखते हुए उक्त मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां पुलिस लाइन यातायात एवं जी.आर.पी. कार्यालय स्थित हैं तथा कुंभ के दौरान भारी भीड़ का निकास भी इसी मार्ग से होता है।
व्यापार मंडल ने प्रशासन से जनहित एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए कूड़ा डंपिंग को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। इस मौके पर उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, सचिव अमित कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनोद मलिक, मीडिया प्रभारी ओमपाल सिंह व विजय सिंह सहित अन्य मौजूद रहें।
