बीते दिन यानी सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ममता राय ने वाराणसी के काल भेरव मंदिर के गर्भगृह में केक काटा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वीडियो वायरल होने के बाद इसको लेकर इंटरनेंट पर बहस छिड़ गई। लोग मंदिर प्रबंधनन पर अलग-अलग टिप्पणी करने लग गए। साथ ही इसको लेकर काशी विद्वत परिषद और अन्य संतो ने भी अपनी नाराजगी जताई हैं।
वाराणसी के काल भैरव मंदिर में इंफ्लूएंसर ममता राय ने काटा केक
सोशल मीडिया पर ममता राय के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मदिंर में केक काटने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया। वायरल वीडियों में देखा जा सकता है शुरुआत में ममता राय अनुष्ठान करती है। जिसके बाद वो काल भेरव मदिंर के गर्भगृह में केक काटकर पहला टुकड़ा भगवान को चढ़ाया। वीडियो इटरनेंट पर चर्चा का विषय बन गया।
मंदिर के महंत ने कहा ये
मंदिर के महंत नवीन गिरि के मुताबिक पहले भी मंदिर में केक चढ़ता आया है। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने उनसे भगवान को केक चढ़ाने की बात कही थी। वीडियो में ऐसा पेश किया जा रहा है कि उसने मंदिर के अंदर अपना बर्थडे मनाया। इसकी जानकारी मंदिर प्रबंधन को नहीं थी।
मंदिर प्रबंधन द्वारा परिसर में केक काटने पर रोक
वीडियो के वायरल होने पर और कई संतों और लोगों द्वारा इसको लेकर आपत्ति जताने के बाद मंदिर प्रबंधन ने परिसर में अब केक काटने पर ही प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही मंदिर व्यवस्थापक नवीन गिरी की माने तो अब भैरव अष्टमी जैसे आयोजनों पर भी केक काटने पर रोक लग गई है। साथ ही उन्होंने लोगों से भी इस फैसले का साथ देने की अपील की है। बता दें कि काल भैरव मंदिर में हर साल भैरव अष्टमी के दिन भक्तों की तरफ से केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया जाता है।