बाजपुर से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. मलेरिया रोड पर सुबह ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो सेज भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो भाईयों की दर्दनाक मौत
हादसा गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे जा बताया जा रहा है. केलाखेड़ा के गणेशपुर निवासी मोहम्मद इलियास (28) और फरीद अहमद (23) बाइक से बाजपुर की ओर जा रहे थे. तभी मलेरिया रोड पर ट्रैक्टर ट्राली से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गए. हादसे में दोनों भाई गंभीर घायल हो गए.
परिजनों में पसरा मातम
आनन-फानन में दोनों भाईयों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली का चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की खबर मिलने के बाद से मृतकों के परिजनों में मातम पसरा हुआ है.