*रजत जयन्ती सप्ताह के अन्तर्गत ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय में 9 नवम्बर तक होंगे विविध कार्यक्रम।*
*9 नवम्बर तक विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से अपने-अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजना का प्रदर्शन , जानकारी एवं मौके पर ही लाभार्थियों की शंकाओं का होगा निराकरण।*
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप रजत जयंन्ती सप्ताह के अन्तर्गत 9 नवम्बर तक ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 4 नवम्बर को अपरान्ह 2 बजे से 3 बजे तक मेहंदी प्रतियोगिता, 3 बजे से 05 बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 05 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से सांय 05 बजे तक सामूहिक लोक नृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण, कविता लेखन एवं नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 6 नवम्बर को सांय 03 बजे से 04 बजे तक स्प्रिंग म्यूजिक ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 04 बजे से 05 बजे तक संजना ग्रुप द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 07 नवम्बर को 03 बजे से 04 बजे तक स्प्रिंग ग्रुप द्वारा भजन सन्ध्या तथा 04 बजे से 05 बजे तक गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बतया कि 8 नवम्बर को राज्य आन्दोलनकारियों को सम्मानित किया जायेगा तथा विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा एकल नृत्य, सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना दिवस पर 09 नवम्बर को प्रातः 10ः30 बजे से वृहद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकार्पण एवं शिलांयास, विभिन्न विभागों, संस्थाओं, कॉलेजों आदि की आकर्षक झांकियां निकाली जायेंगी।
