Uttarakhand : सड़क पर पलटी बस, 6 घायल, 2 की हालत गंभीर

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर के पास ढिकुली गांव के निकट एक भीषण बस हादसा हो गया। कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड (KMOU) की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुई, जिसमें 12 से अधिक यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए, जिसमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बस, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UK 04 PA 0430 है, सुबह 7 बजे रामनगर से रवाना हुई थी और भिकियासैंण, मासी व चौखुटिया होते हुए जौरासी जाने वाली थी। प्रत्यक्षदर्शियों व यात्रियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब चालक प्रताप सिंह ने महारानी रिजॉर्ट के पास एक टेंपो को ओवरटेक करते हुए तेज रफ्तार जिप्सी से टक्कर टालने की कोशिश की। बारिश से गीली मिट्टी वाली सड़क किनारा बस के वजन को सहन नहीं कर सका और बस पलट गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दीपा ने बताया, “4 घायलों का यहां इलाज चल रहा है, जबकि 2 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।”

चालक प्रताप सिंह ने बताया, “मैं सामान्य गति से बस चला रहा था, लेकिन अचानक सामने से टेंपो को ओवरटेक करती जिप्सी आ गई। दोनों वाहनों के कारण जगह कम होने पर मैंने बस को किनारे मोड़ा, लेकिन गीली मिट्टी में पहिया फंस गया और बस पलट गई।”

रामनगर के एसडीएम प्रमोद कुमार, जो घटनास्थल पर पहुंचे, ने कहा कि चालक के अनुसार हादसा टेंपो और जिप्सी से बचने के चक्कर में हुआ। घायलों का इलाज जारी है और दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है। ओवरस्पीडिंग पर भी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *