उत्तराखंड : BJP जिलाध्यक्ष ने लिए एक लाख रुपये, ना नौकरी लगी, ना पैसे लौटाए!

चमोली: उत्तराखंड में सरकारी नौरियां बेचे जाने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। इन मामलों में कई सलाखों के पीछे भी जा चुके हैं। कई मामलों में लागों के साथ सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी भी होती है। सरकारी नौकरी के नाम पैसा मांगने का एक और मामला सामने आया है। इस मामले में आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि भाजपा के जिलाध्यक्ष पर लगा है।

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक राकेश सिंह बिष्ट भाजपा जिला अध्यक्ष ररमेश मैखुरी नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपये लेने का आरोप लगा रहा है। इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस से शिकायत भी दर्द कराई गई है।

राकेश सिंह बिष्ट ने 11 अक्टूबर को पुलिस का शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया किवह पीआरडी के तहत आरडब्लूडी में सेवक है। उसका कहना है कि भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी के उनसे पारिवारिक संबंध हैं। उनके परिजनों और खुद उसने भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी से सरकारी नौकरी लगाने का अनुरोध किया था।

जिस पर जिलाध्यक्ष ने उनसे सरकारी नौकरी लगाने के लिए साहब को एक लाख रुपये देने की बात कहकर उनसे रुपये ले लिए। 11 अक्टूबर को पाड़ली पीपल के पेड़ के पास जिलाध्यक्ष और उनके अन्य साथियों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने और धमकाने का आरोप युवक द्वारा लगाया गया है।

वहीं, इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष ने पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने साजिश के तहत उनके खिलाफ वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मैंने आरोप लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि मेरे खिलाफ सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर पार्टी की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में वायरल वीडियो और आरोप लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

इसी मामले में अब नया मोड़ आया है। युवक का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी मानसिक स्थित ठीक नहीं बता रहा है। इसको लेकर भी कई तरह की चर्चाएं गर्म हैं। लोगों का कहना है कि भाजपा ने युवक को डरा-धमका कर चुप कराने के लिए उससे जबरन यह वीडियो बनवाया है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि वो मामले की जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *