चमोली पुलिस ने लाखों रुपये के आभूषण चोरी मामले में 48 घंटे के भीतर खुलासा किया है। गढ़वाल के डीआईजी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। 31 अक्टूबर को गोपेश्वर निवासी एक महिला ने पुलिस से उनके घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया था कि गहनों की कीमत करीब 35 से 40 लाख रुपये है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
इसके लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम में शहर में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इस दौरान पुलिस ने 2 नाबालिगों को वाहन सहित अपने संरक्षण में लिया गया। नाबालिगों ने पूछताछ में बताया कि जिनके घर में चोरी हुई है। उन्हीं का नाबालिग बेटा घटना का मास्टरमांइड है। इसके बाद पुलिस उसे भी देहरादून से संरक्षण में लिया।
उसने पूछताछ में बताया कि वह लंबे समय से ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग और मंहगे खर्च का शौकीन है। जिसके लिए उसने काफी लोगों पैसे उधार लिए थे। कर्जे से छुटकारा पाने के लिए उसने अपने ही घर में चोरी करने की योजना बनायी। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पवार ने बताया कि घटना में शामिल तीन नाबालिकों को पुलिस ने अपने संरक्षण में लेकर आज बाल अपराध न्यायालय में पेश कर दिया है।