उत्तराखंड: अब गोलियों से बात करेगी पुलिस, DGP का सख्त मैसेज…VIDEO
देहरादून (पहाड़ समाचार): उत्तराखंड में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। इसको लेकर सरकार और पुलिस भी सवाल उठ रहे थे। अपराधियों के लिए उत्तराखंड को हमेशा ही छुपने के लिए सबसे सुरक्षित माना जा रहा है। इस तरह के कई मामले पहले सामने भी आ चुके हैं।
लेकिन, अब सरकार और पुलिस ने ठान लिया है कि ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपराधियों को सख्त संदेश दिया और DGP अभिनव कुमार ने भी अपराधियों को कड़ा मैसेज दिया है कि अपराधियों के लिए मित्र पुलिस उनकी काल बनेगी। अब बात गोलियों से होगी।
उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार नने कहा कि हरिद्वार में डकैती की घटना हुई, जिससे हमारे व्यापारी बहुत नाराज थे, बहुत तनाव था। इसलिए हम उस पर भी लगातार मेहनत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा की यदि ऐसी कोई दुस्साहसिक घटना घटित होती है तो उत्तराखंड पुलिस ऐसी घटनाओं में पाए जाने वाले अपराधियों के लिए एक दुःस्वप्न बन जाएगी।
अब पुलिस के लिए मित्रतापूर्ण व्यवहार से काम करने की कोई गुंजाइश नहीं है। अगर कोई ऐसा करने का दुस्साहस करता है, तो अब गोलियों का जवाब गोलियों से दिया जाएगा।
उत्तराखंड: अब गोलियों से बात करेगी पुलिस, DGP का सख्त मैसेज…VIDEO